प्रतापगढः लायंस क्लब प्रतापगढ अवध द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरवा पर किया गया वृक्षारोेपण
July 23, 2025
प्रतापगढ़। जिले में जेठवारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डेरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज दिनांक 23ध्07ध्2025 को लायंस क्लब प्रतापगढ अवध के तत्वाधान में स्वास्थ्य केन्द्र के खाली पडे प्रांगण मे ऐक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत नीबू, अमरूद, आम, पीपल, बरगद,आदि छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे लायंस क्लब के प्रशासक संतोष पाण्डेय, अध्यक्ष उमाकांत ओझा की अगुवाई मे मुख्य अतिथियो का स्वागत सम्मान करतेे हुए वृक्ष लगाये गये मुख्य अतिथि चेयरमैन डेरवा कुवर बहादुर पटेेल तथा अधिशासी अधिकारी अजीत प्रताप सिंह विशेष अतिथि प्रभारी थानाध्यक्ष बलराम सिंह,डा० विवेक सिंह,डा०दीपक अधीक्षक बाघराय के प्रतिनिधि रोहित सिंह,टेक्नीशियन राघव शुक्ल,निदेशक लायंस नीलेश मिश्र लायंस शिवसागर शुक्ल,भूपति सिंह ,पत्रकार शिवाकान्त पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय,राहुल मिश्ना आदि गणमान्य ब्यक्तियो ने मौजूद रहकर वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के अन्त मे लायंस क्लब के प्रशासक संतोष पाण्डेय व अध्यक्ष डा०उमाकांत ओझा ने आये हुए सभी अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया।