पंचायत के 'प्रधान जी' से प्रियंका चोपड़ा ने मांगी लौकी, रिंकी के पापा ने भिजवाने का किया वादा
July 11, 2025
जितेंद्र कुमार, रघबीर यादव, नीना गुप्ता सहित कई कलाकारों की दमदार एक्टिंग से सजी ‘पंचायत’ सबसे सफल भारतीय वेब सीरीज़ में से एक है. शो का चौथा सीज़न कुछ दिन पहले प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ है और इसे भी लोगों से अच्छा रिव्यू मिला है. इन सबके बीच पंचायत के प्रधान जी (रघुबीर यादव द्वारा स्टारर) की प्रियंका चोपड़ा के साथ मजेदार चिट-चैट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में प्रधान जी जॉन सीना और इब्रिस एल्बा के साथ प्रियंका की लेटेस्ट फिल्म "हेड्स ऑफ स्टेट" के लिए उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. मज़ेदार वीडियो में प्रियंका, प्रधान जी से फुलेरा से लौकी भेजने के लिए भी कहती हैं.
प्राइम वीडियो द्वारा शेयर किए गए क्लिप की शुरुआत पंचायत में रघुबीर यादव के किरदार प्रधान जी से होती है जो अपने फोन पर प्रियंका चोपड़ा स्टारर "हेड्स ऑफ स्टेट" देखते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं, "सचिव जी, जरा देखिए तो, क्या धमाल मचाया है प्रियंका बिटिया ने, हम शुभकामनाएं दे देते हैं उनको.’ इसके बाद वह वीडियो कॉल पर प्रियंका चोपड़ा से जुड़ते हैं और उन्हें बताते हैं कि फुलेरा गांव को उन पर गर्व है. इससे खुश होकर एक्ट्रेस जवाब देती है, "अरे तो इसी बात पर थोड़ी लौकी यहां भी भेज दीजिए ना. न्यूयॉर्क में कहीं नहीं मिलती है."
इसके बाद प्रधान जी ने प्रियंका से अपना एड्रेस मैसेज करने को कहा और फुलेरा से लौकी भेजने का वादा किया. अभिनेत्री ने पंचायती अंदाज़ में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है."
प्रियंका आगे प्रधान जी से कहती हैं कि मैं पंचायत सीज़न 4 देखा है और मेरे लिए,चुनावों के असली स्टार आप ही थे. ये जानकर प्रधान जी खुश होते हुए कहते हैं ये सुनकर तो हमारा सीना चौड़ा हो गया भाई. प्रियंका आगे प्रधानजी से कहती हैं कि जॉन सीना भी आपके बहुत बड़े फैन हैं! ये सुनकर प्रधानजी झूम उठते हैं. इसके बाद आखिर में प्रधानजी प्रियंका को कहते हैं कि बेटी हम आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि ये एक्शन-वैक्शन ध्यान से किया करो हमको बहुत चिंता लगी रहती है तुम्हारी. इसके बाद प्रियंका कहती हैं थैंक्यू प्रधानजी आपके आशीर्वाद के लिए, रिंकी की मम्मी को मेरी तरफ से नमस्ते बोलिएगा.
बेशक, इस वीडियो ने शो के फैंस को दीवाना बना दिया, एक नेटिजन ने कमेंट किया, "वाह, देसी गर्ल और हमारे प्रधान जी का क्या तालमेल है," वहीं दूसरे ने लिखा, "GTA 6 से पहले प्रियंका और प्रधान जी." एक तीसरे ने लिखा था, "ऐसा कोलैबोरेशन जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी," जबकि एक अन्य नेटिजन ने लिखा, "यह साफ दिखाता है कि पंचायत की पूरी टीम ने शानदार उपलब्धि हासिल की है. कोई अश्लीलता नहीं, कोई अपशब्द नहीं, बस समाज से शुद्ध जुड़ाव.