बेन स्टोक्स की गेंद पर चकमा खा गए केएल राहुल, टूटने से बचा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
July 27, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वह इससे 10 रन दूर रह गए। हालांकि अपनी 90 रनों की पारी के दौरान उन्होंने सभी को काफी इम्प्रेस किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को एलबीडबल्यू आउट किया। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 8 चौके लगाए।
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 87 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। पांचवें दिन उन्हें अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए 13 रन की जरूरत थी। लेकिन वह अपने स्कोर में सिर्फ 3 रन का इजाफा कर पाए। 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें बेन स्टोक्स ने चकमा दिया। स्टोक्स की ये गेंद पिच पर गिरने के बाद थोड़ी नीची रही। राहुल इस गेंद को डिफेंड करना चाहते थे लेकिन गेंद का बल्ला से कोई संपर्क नहीं हो पाया और वह सीधे पैड्स पर जा लगी।
केएल राहुल के पास इस पारी में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका था। वह विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन सकते थे। लेकिन राहुल ऐसा नहीं कर पाए। बतौर ओपनर विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज में 774 रन बनाए थे। वहीं 1979 में इंग्लैंड में उन्होंने 542 रन बनाए थे। राहुल अगर इस पारी में 32 रन बना लेते तो वह विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते थे। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में राहुल अब तक 511 रन बना चुके हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 669 रन बनाने में कामयाब रही थी। मेजबान टीम की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शानदार 141 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त मिली थी। जवाब में टीम इंडिया ने भी चौथे दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट मैच को बचाना है तो उन्हें पांचवें दिन अब अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।