Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: मोटर साइकिलों की टक्कर में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत! मां के लिए जूस लेने गया था युवक,एक और घायल युवक की हालत गंभीर


शाहबाद। गुरुवार देर शाम में नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी नईम खां का सोलह वर्षीय बेटा उजैर मां के लिए जूस लेने बाइक पर सवार होकर घर से निकला रास्ते में उसने अपने साथी अरबाज को बाइक पर बिठाया, जूस वापस लाते समय शाहबाद- बिलारी राज्यमार्ग पर ब्लॉक और अस्पताल के बीच दूसरी ओर से आ रही बाइक जिस पर अफगानान निवासी शान तथा फर्राशान निवासी अनस सवार थे आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ गई, मोटरसाइकिलों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर बैठे सवार काफी दूर जाकर गिरे और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार युवक उजैर, अरबाज,अनस,और शान बुरी तरह जख्मी हो गए थे, सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद से प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। 

घायलों में उजैर की स्थिति बेहद नाजुक थी। परिजनों ने घायल उजैर को मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया था। दो दिनों से चल रहे उपचार के दौरान शनिवार सुबह में मोहल्ला फर्राशान निवासी नईम खां के 16 वर्षीय बेटे उजैर ने मुरादाबाद के टीएमयू में दम तोड़ दिया।जैसे ही उजैर की मौत की सूचना घर पहुंची, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार उजैर चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। युवक का शव शनिवार दोपहर में घर पहुंचा और देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया।

युवक बाइक से गुरुवार को मां के लिए जूस लेने रामपुर चैराहे पर गया था, जबकि मां उसे बाहर जाने से मना करती रही, लेकिन उजैर ने मां के लिए जूस लाने की ठान रखी थी।

युवक उजैर का सपना था कि वह नीट परीक्षा पास करने के बाद एमबीबीएस करें और डॉक्टर बने उजैर के पिता नईम खा ने जानकारी देते हुए बताया कि उजैर का एक ही सपना था कि वह डॉक्टर बनकर शाहबाद के लोगों की खिदमत करें

नगर निवासी नईम खा ने अपने 16 वर्षीय बेटे उजैर का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया उन्होंने कहा वह किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाईकों की गति बहुत तेज थी, गति तेज होने के कारण दोनों ही बाइक चालक बाइकों पर नियंत्रण नहीं कर पाए और तेज गति में बाईके भीड़ गई जिससे यह हादसा हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |