बच्चों के विवाद में खूनी झड़प, जमकर हुई मारपीट
July 29, 2025
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में एक छोटी सी कहासुनी देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गई। गांव की एक दुकान के बाहर बच्चों से हुई बहस के बाद दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। हमले में एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें दोनों पक्ष को एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान वार्ड 28, मलसीसर निवासी कल्फान बडगुजर पुत्र सलीम के रूप में हुई है। कल्फान रोज की तरह गांव की एक दुकान पर खड़ा था, जब उसने कुछ बच्चों को आपस में झगड़ते और गाली-गलौज करते देखा। कल्फान ने बच्चों को डांटते हुए गाली देने से मना किया, जिसके बाद कुछ युवक मौके पर पहुंच गए और कल्फान से उलझ पड़े।
इसके बाद यह कहासुनी कुछ ही देर में गंभीर मारपीट में बदल गई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान कल्फान को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों की ओर से मलसीसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, मारपीट में घायल कल्फान बडगुजर को तत्काल बीडीके अस्पताल झुंझुनूं ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।