जेल में पड़ा छपा तो डर गया कैदी, निगल लिया मोबाइल फोन
July 13, 2025
शिवमोगा सेंट्रल जेल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गांजा तस्करी के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने कथित रूप से मोबाइल फोन निगल लिया. 30 वर्षीय दोषी दौलत उर्फ गुंडू ने (24 जून, 2025) को जेल कर्मचारियों से पेट में तेज दर्द होने की शिकायत की.
गुंडू ने जेल कर्मचारियों को बताया कि उसने गलती से पत्थर का एक टुकड़ा निगल लिया है. इसके बाद फौरन उसे मैकगन अस्पताल ले जाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों को उसके पेट में कोई फॉरेन ऑब्जेक्ट मिले और उन्होंने तत्काल प्रभाव से सर्जरी की सिफारिश की.
डॉक्टरों को सर्जरी के दौरान दौलत उर्फ गुंडू के पेट से एक मोबाइल फोन मिला, जिसकी चौड़ाई एक इंच और लंबाई तीन इंच थी. इस फोन की पहचान केचाओडा ब्रांड के मोबाइल फोन के रूप में हुई. मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक निकालने के बाद डॉक्टरों ने इसे जेल प्रशासन को सौंप दिया. (8 जुलाई, 2025) को यह कार्रवाई पूरी हुई.
शिवमोग्गा सेंट्रल जेल के मुख्य अधीक्षक पी. रंगनाथ ने अगले ही दिन तुंगा नगर पुलिस थाने में आरोपी दौलत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. बता दें कि मुख्य अधीक्षक की शिकायत पर दौलत उर्फ गुंडू के खिलाफ जेल परिसर में प्रतिबंधित वस्तु लाने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल जून 2024 में शिवमोग्गा जिला अदालत ने दौलत को ड्रग तस्करी के मामले में दोषी ठहराते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.
जांच से पता चला है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कैदी ने फोन को छिपाने की कोशिश में उसे निगल लिया था. इस घटना के बाद इस बात की जांच शुरू हो गई है कि कड़ी जांच के बावजूद जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं