अमेठी! यूपी के अमेठी की सियासत गर्म हो गयी है,विधान सभा चुनाव भी धीरे धीरे नजदीक आ रहा है वही सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमेठी जिले की गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने हजारो समर्थको के साथ अमेठी पहुंचे वही इस दौरान विधायक ने हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ जनपद की सीमा में प्रवेश कर जिले मे सामने शक्ति प्रदर्शन किया! अमेठी पहुचते ही विधायक के लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। रास्ते में लोगों ने योगी बाबा के हथियार के रूप में देखे जाने वाले बुलडोजर का प्रदर्शन करते हुए उसे विधायक के ऊपर पुष्प वर्षा किया।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी में संगठन से लेकर सदन तक काम किया. यह मुलायम सिंह यादव की समाजवादी नहीं रही, लोहिया जी की समाजवादी नहीं रही. आज समाजवादी पार्टी जातिवादी पार्टी और धर्म विरोधी पार्टी हो गई है. इसलिए इसके साथ काम कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था, अब अलग होकर बड़ा ही सुकून महसूस हो रहा है।
विधायक ने राकेश प्रताप सिंह कहा कि गौरीगंज की जनता मेरे साथ थी और है. मुझे पार्टी से निकल गया है, अमेठी और गौरीगंज वालों के दिल से मुझे नहीं निकाला जा सकता है. इसका प्रमाण लखनऊ से गौरीगंज पहुंचने के रास्ते में देखने को मिला है।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि विधायक पद से इस्तीफा देना है या नहीं यह आगे तय किया जाएगा, क्योंकि आज ही मैं आया हूं और अपने घर परिवार तथा शुभचिंतकों एवं राजनीतिक मार्गदर्शकों के साथ बैठकर मैं करूंगा कि आगे क्या करना है?।