दिलीप जोशी से पहले इन 5 एक्टर्स को ऑफर हुआ था 'जेठालाल' का रोल
July 01, 2025
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लोगों के दिलों पर कब्जा करके बैठा हुआ है. इस शो के हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिला है. जेठालाल से लेकर बबीताजी तक हर किसी को लोगों ने खूब पसंद किया है. शो की स्टोरीलाइन की वजह से टीआरपी की लिस्ट में ये टॉप 5 में बना रहता है. शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते नजर आते हैं. इस किरदार ने दिलीप जोशी की जिंदगी बदल दी है. पर क्या आपको पता है दिलीप जोशी से पहले इन पांच एक्टर्स को जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. इन पांचों ने ही इसे रिजेक्ट कर दिया था.
दिलीप जोशी का किरदार जेठालाल शो की जान है. दिलीप जोशी अपने एक्सप्रेशन, कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज से ही छा जाते हैं. उनके वन लाइनर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि दिलीप जोशी से पहले किन एक्टर्स को ये रोल ऑफर हुए थे.
सबसे पहले जेठालाल के किरदार के लिए राजपाल यादव को ये रोल ऑफर किया गया था. राजपाल यादव की कॉमिक टाइमिंग की वजह से उनके पास ये रोल गया था. मगर उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था.
अली असगर अपने एक्टिंग करियर में कॉमेडी से लेकर सीरियस हर तरह के किरदार कर चुके हैं. अली को भी जेठालाल के रोल ऑफर किया गया था लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्होंने इस शो के लिए मना कर दिया था.
कीकू शारदा कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भी जेठालाल के किरदार के लिए मना कर दिया था. उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया था क्योंकि वो किसी भी लॉन्ग टाइम शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.
एहसान कुरैशी एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं. जेठालाल के लिए भी ऑफर ठुकरा दिया था. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्होंने अपने टैलेंट से लोगों को खूब हंसाया था.
भाबीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था. उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से शो को मना कर दिया था.