दिल्ली में 8 महीने की गर्भवती नाबालिग ने की आत्महत्या
July 25, 2025
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पूठ खुर्द इलाके में आठ महीने की गर्भवती एक किशोरी ने एक घर की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। किशोरी (17) अपनी बहन के घर की छत से कथित तौर पर छलांग लगाने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद पहले उसे पास के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया, जिसने उसे रोहिणी के भगवती अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह घटना 19 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे घटी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी के अनुसार, “लड़की पिंकू नामक एक व्यक्ति के साथ सहजीवन में रहती थी। पिंकू मजदूरी करता था। लड़की और आरोपी दोनों बिहार के एक ही गांव के मूल निवासी थे और पूठ खुर्द में रह रहे थे।” डीसीपी ने कहा, "किशोरी की बड़ी बहन ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि पिंकू नाबालिग को जबरदस्ती अपने साथ रखता था और उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाता था।"
बता दें कि बीते दिनों ही दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। मृतक छात्र की पहचान 25 वर्षीय जम्मू निवासी तरुण ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को 19 जुलाई यानी शुक्रवार की शाम 21/31 ओल्ड राजिंदर नगर पर थाना राजेंद्र नगर में आत्महत्या की पीसीआर कॉल मिली थी। कॉल मिलने पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो तरुण ठाकुर का शव छत के पंखे से कपड़े के एक टुकड़े से लटका हुआ मिला।