Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गंगा नदी में फंसे जल लेने गए 6 कांवड़िये, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू


उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गंगा नदी में जल लेने के लिए गए 6 कांवड़िये अचानक नदी की तेच धार में फंस गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर कुछ लोगों को नदी के बीच देखा जा सकता है। हालांकि वहीं पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाई और नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। फिलहाल सभी कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को नदी के आस-पास विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

पूरा मामला हरिद्वार के प्रेम नगर घाट और कांगड़ा घाट का है। यहां जल लेने गए कांवड़िये गंगा नदी की तेज धारा में फंस गए। हालांकि इन कावंडियों के लिए घाट के आस-पास तैनात SDRF देवदूत बनकर आई। SDRF ने बड़ी मुस्तैदी से इन कांवड़ियों की जान बचाई। उत्तराखंड की स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने अपनी सतर्कता और बहादुरी से इन कांवड़ियों की जान बचाई है। SDRF की टीमें गंगा के तेज बहाव में फंसे कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहीं। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें SDRF के जवान नदी में डूब रहे कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकालते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि देशभर में मानसून की बारिश हो रही है। इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश हो रही है। इस बीच देहरादून में भी जबरदस्त बारिश हुई। यहां मालदेवता इलाके में पहाड़ों से मलबा सड़क पर आ गया है। सड़क पर इतना ज्यादा मलबा इकट्ठा हो गया है कि राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं मलबे की वजह से सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है। फिसलन बढ़ जाने की वजह से बाइक सवार लोगों को पैदल ही रास्ता पार करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |