चुनाव आयोग ने तय किया 5 बजे का वक्त, क्या जाएंगे तेजस्वी यादव
July 02, 2025
केंद्रीय चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव और राजद के लेटर का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची को लेकर जो सवाल उठाए हैं उसको लेकर कोई भी सबूत नहीं दिया है, लेकिन फिर भी उनके द्वारा उठाए जाने सवालों और आपत्तियों को लेकर लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे तक उनसे कभी भी मुलाकात करने को तैयार है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूछा है कि उनकी पार्टी की तरफ से कौन से नेता चुनाव आयोग के सामने आज शाम 5 बजे तक आ सकते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक सिर्फ सीपीआईएम के नेताओं ने चुनाव आयोग को जवाब भेजा है और उनके नेताओं से चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे मुलाकात करेगा.
चुनाव आयोग उन तमाम राजनीतिक दलों से आज शाम 5 मुलाकात करने को तैयार है, जिनको चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति या सवाल है. चुनाव आयोग की तरफ से तेजस्वी यादव और आरजेडी को अधिकारिक लेटर पर अपनी बात और पक्ष रखने के लिए 2 जुलाई शाम 5 बजे तक का वक्त दिया गया है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार अभी तक राजद और तेजस्वी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
बिहार की मतदाता सूची में अपडेशन का काम चल रहा है, जो मतदाता नहीं उनसे उनके माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है, जिससे कि पता चल सके कि वह वहीं के नागरिक है. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि जिन लोगों के माता-पिता का नाम या खुद उनका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में शामिल है, उनको किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत ही की जा रही है. विपक्ष इसको लेकर सवाल खड़े कर रहा है और मतदाता सूची में अपग्रेडेशन के नाम पर एनआरसी करवाने का आरोप लगा रहा है.