भारत के पास भी होगा अमेरिका जैसा घातक हथियार! अग्नि-5 ले जाएगी बंकर-बस्टर बम
July 01, 2025
भारत की ताकत अब और ज्यादा बढ़ने वाली है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के नए वर्जन तैयार कर रहा है. DRDO अग्नि-5 के दो नए वर्जन बनाने की तैयारी में है. इसकी क्षमता 7500 किलोग्राम के बंकर बस्टर वॉरहेड ले जाने की होगी, जो कि जमीन में 100 मीटर की गहराई तक जाकर दुष्मनों को तबाह कर सकता है. यह न्यूक्लियर सिस्टम से लेकर रडार सिस्टम तक, सब कुछ बर्बाद करने में सक्षम होगा.
अग्नि-5 के पुराने वर्जन की 5 हजार किलोमीटर तक ही न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम थे, लेकिन नए वर्जन की रेंज इससे ज्यादा हो सकती है. यह मैक 8 से मैक 20 की हाइपरसोनिक स्पीड से टारेगट तक पहुंचेगी. नए वर्जन 7500 किलोग्राम के बंकर-बस्टर वॉरहेड को ले जाने में सक्षम होंगे. यह इतना घातक होगा कि दुश्मन के किसी भी ठिकाने को तबाह कर सकता है. अमेरिका के पास भी बंकर-बस्टर बम वाली मिसाइल है और अब यह भारत के पास भी होगी.
भारत की नई मिसाइल जमीन के अंदर करीब 100 मीटर तक घुसकर लक्ष्य को भेद सकती है. मजबूत चट्टान या कंक्रीट से बने ठिकानों को भी पलक झपकते ही बर्बाद किया जा सकेगा. भारत भविष्य के लिए और ज्यादा शक्तिशाली मिसाइल सिस्टम को तैयार कर रहा है. अग्नि 5 का नया वर्जन इसी के तहत उठाया गया कदम है. अमेरिका ने हाल ही में ईरान के खिलाफ 14 GBU-57 का इस्तेमाल किया था. यह दुनिया का सबसे अहम बंकर-बस्टर बम है. अब इसी तरह खुद का सिस्टम बना रहा है.
हाल ही में इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अटैक कर दिया था और इसके बाद अमेरिका ने भी उस पर अटैक किया था. अमेरिका ने बंकर-बस्टर बम भेजे थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को बुरी तरह नुकसान हुआ है. भारत ने भी इससे सबक लिया है. वह नई और उन्नत किस्म की तकनीक का इस्तेमाल करके बंकर-बस्टर बम को ले जाने वाली अग्नि-5 मिसाइल के नए वर्जन बना रहा है.