गौरीगंज: सपा सुप्रीमो का मनाया जन्मदिन! 52 जरूरतमंदों को साइकिलें भेंट कर दिया समाजसेवा का संदेश
July 01, 2025
गौरीगंज/अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय, गौरीगंज में मंगलवार को एक विशेष जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष श्री राम उदित यादव एवं विशिष्ट अतिथि युवा समाजवादी नेता डॉ. सिंधु जीत सिंह रहे। सपा नेता डॉ. सिंधु जीत सिंह द्वारा 52 चिन्हित जरूरतमंदों को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी पदाधिकारियों ने केक काटकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना के साथ हुआ। इसके पश्चात आयोजित साइकिल वितरण समारोह में लाभार्थियों को क्रमबद्ध रूप से साइकिलें प्रदान की गईं। इस पहल को स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीब, श्रमिक, छात्र और ग्रामीण जरूरतमंदों के लिए एक सकारात्मक और सहायक कदम बताया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव वंचितों की आवाज बनकर उनके उत्थान के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। डॉ. सिंधु जीत सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन हम केवल एक औपचारिक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि सेवा और समाजवाद के मूल सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के रूप में मनाते हैं। आज 52 जरूरतमंदों को साइकिलें वितरित कर हमने यह संदेश दिया है कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, श्रमिक और वंचित वर्ग के साथ खड़ी है। यह पहल हमारे नेता के जनहितकारी विजन को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। राम उदित यादव, जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन जनसेवा के माध्यम से मनाना हम सबके लिए गर्व की बात है। आज 52 जरूरतमंदों को साइकिलें भेंट कर जो संदेश दिया गया है, वह समाजवादी विचारधारा की आत्मा है सेवा, समर्पण और समानता। यह कार्यक्रम साबित करता है कि समाजवादी पार्टी केवल राजनीति नहीं करती, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक राहत और अवसर पहुंचाने का कार्य करती हैइस मौके पर राजेश मिश्रा (प्रवक्ता), अरशद अहमद, राकेश यादव, चंद्रशेखर यादव, जीत सिंह बबलू, गुंजन सिंह, सूबेदार यादव, जियालाल फौजी, केडी सरोज, राम सिंह (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी मजदूर सभा), मनीराम वर्मा, मुकेश वर्मा, अजय तिवारी, सोनू अंसारी, अवधेश मिश्रा, श्याम यादव आदि शामिल रहे कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।