बलिया। जिला समाज कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण अल्पसंख्यक कल्याणध्प्रोबेशन एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। विकासखंड गड़वार में वृद्धा आश्रय स्थित है, उसमें रह रहे सभी व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है कि नहीं उसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार को निर्देश दिए की सभी व्यक्तियों की पेंशन का लाभ दिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में पेंशन से संबंधित जितने आवेदन पत्र आ रहे हैं, उसका समय से निस्तारण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही एसडीएम द्वारा भेजा गया 221 आवेदन पत्र पेंडिंग है जो पेंशन से संबंधित है उस पर नाराजगी जताते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि उस आवेदन पत्र को सभी विकास खण्डों में अधिकारी लगाकर तत्काल जांच कराए और एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में भी वार्ता हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि छात्रावास हरपुर में 48 बालकध्बालिकाएं हैं वहां पर वार्डन के पद खाली है और अनुसूचित जाति छात्रावास तहसील बैरिया के अंतर्गत जयप्रकाश नगर एवं तहसील सिकंदरपुर में छात्रावास स्थित है। वहां पर बालकध्बालिकाए नहीं रहते हैं और छात्रावास बहुत पुराना है। उस क्षेत्र के एसडीएमध्बीडीओध्समाज कल्याण अधिकारी तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न में 220 मामले हैं उसके लिए डेढ़ करोड़ शासन स्तर से धनराशि प्राप्त हुआ है, इस संबंध में बैठक करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारीध् प्रोबेशन अधिकारीध्जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए की पेंशन से संबंधित जितने आवेदन पत्र आए उसको 45 दिन के अंदर निस्तारण कराए। सुमंगला योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर 375 आवेदन पत्र पेंडिंग है उसको तत्काल निस्तारण कराया जाए। विकलांग विधवा विवाह योजना के अंतर्गत सभी बीडीओ को नोटिस जारी करें, अगले तीन माह के अंदर दिव्यांगों का विवाह अवश्य कराएं। जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में 18800 दिव्यांग रजिस्टर्ड हैं। जिसमें 18417 दिव्यांगों को पेंशन दिया जाता है और 3281 पेंडिंग है जो मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से पेंडिंग है। इससे संबंधित निर्देश दिए की मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर इस समस्या को तत्काल निस्तारण कराएं। दिव्यांगजन को उपकरण वितरण के संबंध में इस वित्तीय वर्ष में कितने दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किया गया है तीन वर्षों का डाटा ब्लॉकवार निकालकर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।