शेयर बाजार के नाम पर साइबर ठगों ने लूट लिए 2.89 करोड़
July 25, 2025
उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश पर 30 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 2.89 करोड़ की ठगी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ठगों ने व्हाट्सऐप के जरिए पीड़ित से संपर्क किया और अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-36 में रहने वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामकृष्ण शिवपुरी ने पुलिस से शिकायत की है कि एक अप्रैल को उन्हें व्हाट्सऐप पर एक संदेश आया, इसके बाद कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम कीर्ति सर्राफ बताया और खुद को कोलकाता स्थित एबोट वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी की फंड मैनेजर बताया।
कीर्ति ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर को बताया कि उनकी कंपनी शेयर बाजार में निवेश करने वालों को 24 घंटे में 25 से 30 प्रतिशत तक का मुनाफा दिलाती है। इसके बाद दो दिन तक अपनी कथित कंपनी के बारे में बताया और एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। इसके बाद जालसाजों ने उनसे 21 से अधिक बार में कुल 2.89 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। जब रकम वापस निकालने की कोशिश की तो उन्हें कई कर जमा करने के लिए कहा गया। शुरुआत में कुछ रकम दी गयी लेकिन जब मांग लगातार बढ़ने लगी तब पीड़ित को साइबर ठगी का अहसास हुआ।
बता दें कि बीते दिनों एक दूसरे मामले में मुंबई में ऐसी ही एक ठगी देखने को मिली थी। दरअसल यहां एक 62 वर्षीय एक महिला को शेयर बाजार में भारी लाभ के लिए निवेश करने का लालच देकर साइबर ठगों ने कथित तौर पर 7.88 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ठगों ने खुद को एक प्रसिद्ध वित्तीय सेवा कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बांद्रा क्षेत्र की निवासी महिला को से पिछले दो महीनों में यह ठगी की। महिला ने पुलिस में की गई शिकायत में बताया कि उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश प्राप्त हुआ था। संदेश भेजने वाले ने खुद को महिला बताया और पीड़िता से कहा कि वह कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की सहायक है और उसने शेयर निवेश के बारे में बातचीत शुरू की।