Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

देश के 25 से ज्यादा राज्यों में भीषण बारिश ने ढाया कहर


भारत के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर हो या कोई अन्य राज्य, चारों तरफ जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में जहां हल्की बारिश से मौसम सुहाना हुआ पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो यहां सड़के तलाब बन गई हैं। खेत-खलिहान से लेकर मकान, दुकान और मोहल्ले सब तबाह हो चुके हैं। ब्रिज टूटकर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है। नजर जहां तक जाती है, वहां तक सिर्फ तबाही के मंजर ही नजर आते हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर ढा रखा है। हिमाचल प्रदेश फिलहाल मॉनसून की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है और सबसे ज्यादा तबाही भी यहीं देखने को मिल रही है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग लापता है, जबकि 132 लोगों को बताया गया है। यहां बारिश ने ऐसा कहर ढाया है कि शुरुआती आंकलन के मुताबिक करीब 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है। इस कारण हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड की अगर बात करें तो यहां बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं ने लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है। सड़के बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण राज्य के कई जिलों में स्कूलों को बंद भी किया गया है।

इसके अलावा गुजरात में भी भारी बारिश ने तबाही मच रखी है। राजस्थान में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजस्थान के अलवर में भीषण बारिश के कारण सड़के नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। भारी बारिश के बाद शहर की ज्यादातर कॉलोनियों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसके अलावा गुरुग्राम में भी बारिश ने शहर की हालत बदलकर रख दी है। यहां सड़क पर इतना पानी भरा कि ट्रक के पहिए भी पूरी तरह डूब गए। हालात ऐसे हैं कि बाइक सवारों को पैदल चलकर ही सड़क पार करना पड़ रहा है। तो वहीं कई गाड़ियां पानी में ही फंस गई, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकालना पड़ा।

मौसम विभाग की मानें तो आज छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि मॉनसून की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में मॉनसून का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं कई राज्यों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अबतक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |