Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

नॉट आउट 239 रन! शिमरोन हेटमायर ने मचाई तबाही, फिर खेली ताबड़तोड़ पारी


मेजर लीग क्रिकेट में मंगलवार को शिमरोन हेटमायर ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली, उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और छक्के चौकों की बरसात कर दी. जब से उनका बल्ला गरज रहा है, उनकी टीम सिएटल ओर्कास भी लगातार मैच जीत रही है जबकि शुरुआत में ये टीम लगातार हार रही थी. मंगलवार को वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ नाबाद 78 रनों की पारी खेली.

सिएटल ओर्कास को जीत के लिए 169 रन बनाने थे, 89 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न जीत के लिए मजबूत नजर आने लगी थी, लेकिन तब आया शिमरोन हेटमायर का तूफ़ान. उन्होंने 37 गेंदों में 210 से अधिक की स्ट्राइक रेट से नाबाद 78 रन बनाए और एक बार फिर अपनी टीम को मैच जिताया. ये उनका मेजर लीग क्रिकेट में लगातार तीसरा अर्धशतक है. सिएटल ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया.

शिमरोन हेटमायर का बल्ला शुरुआत में नहीं चल रहा था, उन्होंने पहले तीन मैचों में (21, 19, 30) कुल 70 रन बनाए थे, हालांकि इन पारियों में भी उनका स्ट्राइक रेट कमाल का था. मेजर लीग क्रिकेट के इस सीजन अपने चौथे मैच में उन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली, 40 गेंदों में खेली इस धुआंधार पारी में उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए.

इसके बाद लॉस एंजिल्स के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, इसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जड़े. पिछली 3 पारियों में उन्होंने कुल 239 रन बनाए हैं और इसमें 22 छक्के और 13 चौके लगाए हैं. तीन पारियों से उन्हें कोई आउट नहीं कर पाया है

मंगलवार को हुए मैच के बाद सिएटल ओर्कास अंक तालिका में चौथे नंबर पर हैं, उसने शुरूआती 5 मैच हारे थे लेकिन जब से हेटमायर का बल्ला चल रहा है, पिछले तीनों मैच जीते हैं. टीम के 6 अंक हैं. मंगलवार को मिली हार सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की इस सीजन की दूसरी हार थी, हालांकि वह नंबर 1 पर बनी हुई है. सैन फ्रांसिस्को के 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं.

दूसरे नंबर पर वाशिंगटन फ्रीडम है, जिसने 7 में से 6 मैच जीते हैं और उसके भी 12 अंक हैं. तीसरे नंबर पर टेक्सास सुपर किंग्स हैं, उसके 10 अंक हैं. पांचवे नंबर पर एमआई न्यूयॉर्क और छठे नंबर पर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |