पूरा ऑपरेशन 23 मिनट का था. मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा दीजिए, जिससे पता चले कि भारत का नुकसान हुआ है-डोभाल
July 11, 2025
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऑपरेशन की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. डोभाल ने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. एनएसए ने कहा कि अगर कोई दावा करता है कि देश को नुकसान हुआ है तो उसकी तस्वीर दिखा दीजिए.
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से काफी झूठ फैलाया गया था. पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के अंदर नुकसान की कई खबरें चलाई थीं. इसको लेकर अजीत डोभाल ने बयान दिया. वे हाल ही में आईआईटी मद्रास के कार्यक्रम में शामिल हुए. डोभाल ने कहा, ''तकनीक और वॉरफेयर का कनेक्शन अहम है. हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है. ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया. हमने नौ आतंकी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था. हमारे सभी निशाने सटीक रहे.''
डोभाल ने कहा, ''पूरा ऑपरेशन 23 मिनट का था. मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा दीजिए, जिससे पता चले कि भारत का नुकसान हुआ है. यहां तक की एक गिलास भी नहीं टूटा है. विदेशी मीडिया ने बहुत कुछ चलाया था. कुछ तस्वीरों को चुनकर पाकिस्तान के 13 एयरबेस को लेकर बातें कह दी, लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद की सैटेलाइट तस्वीरें देखेंगे तो सब साफ हो जाएगा.''
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए.