कांग्रेस की इस नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी! 17 सितंबर को पीएम मोदी हो जाएंगे रिटायर
July 11, 2025
महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-'जब आप 75 साल के हो जाते हैं, तो अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों के लिए रास्ता बनाना चाहिए.' यह बयान दिवंगत RSS विचारक मोरोपंत पिंगले को समर्पित एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर दिया गया.
इस बयान के बाद विपक्ष ने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा- 'ये बात विपक्ष ने नहीं, बल्कि BJP ने खुद पहले तय की थी. तभी मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता रिटायर हुए. अब अगर वही मापदंड लागू होता है तो 17 सितंबर को PM मोदी भी 75 साल के हो जाएंगे. क्या वो भी अब रिटायर होंगे?'
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी कहा-'PM मोदी ने LK आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह जैसे नेताओं को 75 की उम्र पार करने पर जबरन रिटायर किया. अब देखना है कि वो खुद पर भी वही नियम लागू करते हैं या नहीं.'
संजय राउत ने यह भी दावा किया कि मार्च 2024 में मोदी का नागपुर स्थित RSS मुख्यालय का दौरा इसी रिटायरमेंट चर्चा से जुड़ा था. हालांकि BJP ने उस समय इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह दौरा सामान्य था और किसी राजनीतिक मंथन से जुड़ा नहीं था.
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंहवी ने कहा,'बिना खुद अमल किए उपदेश देना खतरनाक होता है. 75 साल की उम्र सीमा के आधार पर मार्गदर्शक मंडल में नेताओं को जबरन रिटायर किया गया, लेकिन अब लगता है कि मौजूदा नेतृत्व इस नियम से बाहर रहेगा
इन सभी अटकलों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मई 2023 में ही स्पष्ट कर दिया था कि BJP के संविधान में कोई रिटायरमेंट की बाध्यता नहीं है. उन्होंने कहा था, 'मोदी जी 2029 तक नेतृत्व करेंगे. रिटायरमेंट की कोई बात नहीं है. INDIA गठबंधन सिर्फ झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकता.'