यूपी में अगले साल पंचायत चुनाव होंगे, जिसके लिए परिसीमन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी। जिला पंचायतीराज विभाग ने इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम भेजा था जिसपर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है। परिसीमन के बाद इसकी फाइनल सूची 10 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी। नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम के सृजन और सीमा विस्तार के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आंशिक परिसीमन किया जाना है।
जानें पूरी डिटेल्स
वार्डों के निर्धारण के संबंध में आपत्तियां प्राप्त करने, उसके निस्तारण और प्रकाशन आदि के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार, ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण 18-22 जुलाई के बीच होगा।
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन 23 जुलाई से 28 जुलाई के मध्य किया जाएगा।
इन वार्डों पर आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ली जाएंगी।
आपत्तियों के निस्तारण का कार्य 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच पूरा होगा। वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन 6 अगस्त से 10 अगस्त के बीच किया जाएगा।
18 जुलाई से 13 अगस्त तक बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन व स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा।
14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना ओर सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे।
अगले साल अप्रैल तक हो सकते हैं पंचायत चुनाव
बता दें कि यूपी में अब 504 ग्राम पंचायतें कम हो गईं हैं और इस तरह से अब राज्य में 57 हजार 695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। अब ग्राम पंचायतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें अगले साल 826 ब्लॉक प्रमुख और 75 जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे। अगले साल अप्रैल 2026 में पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव को, वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जाता है।
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन 23 जुलाई से 28 जुलाई के मध्य किया जाएगा।
इन वार्डों पर आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ली जाएंगी।
आपत्तियों के निस्तारण का कार्य 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच पूरा होगा। वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन 6 अगस्त से 10 अगस्त के बीच किया जाएगा।
18 जुलाई से 13 अगस्त तक बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन व स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा।
14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना ओर सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे।
अगले साल अप्रैल तक हो सकते हैं पंचायत चुनाव
बता दें कि यूपी में अब 504 ग्राम पंचायतें कम हो गईं हैं और इस तरह से अब राज्य में 57 हजार 695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। अब ग्राम पंचायतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें अगले साल 826 ब्लॉक प्रमुख और 75 जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे। अगले साल अप्रैल 2026 में पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव को, वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जाता है।