चितबड़ागांव/बलिया। सावन के इस पावन महीने में पूरा देश शिवमय हो गया है, उधर ग्राम पंचायत महरेंव स्थित प्राचीन श्री महेश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला का भव्य शुभारंभ हुआ। वर्षों से उपेक्षित इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह रिंकू और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण किया गया।पुनरूर्निर्माण उपरांत श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह का अद्भुत दृश्य तब देखने को मिला, जब हाथी, घोड़े, ऊंट और गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर भक्तिभाव के साथ चल रहे थे।
कलश यात्रा की शुरूआत टोंस नदी से जल भरने के साथ हुई। श्रद्धालु वहां से चितेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए श्री महेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया गया। पूरे मार्ग में ष्हर-हर महादेवष् के गगनभेदी जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया।इसी के साथ मंदिर परिसर में 11 दिवसीय अखंड हरिकीर्तन भी आरंभ हुआ है, जिसमें भक्तजन दिन-रात भजन-कीर्तन में सहभागी हो रहे हैं। क्षेत्र की गलियों में शंखध्वनि और भजन की स्वर लहरियों से एक दिव्य आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है।
बताते चलें कि इस धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति, हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन आठ अगस्त शुक्रवार को किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रधान मोती चंद गुप्ता, महेश तिवारी, सर्वेश सिंह, विनय कुमार गुप्ता, रोहित उपाध्याय समेत कई क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।