अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां डेल्टा एयरलाइंस के एक पायलट को रविवार सुबह उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब विमान को एयरपोर्ट पर लैंड हुए 10 मिनट ही हुए थे। गिरफ्तार किए गए पायलट की पहचान 34 वर्षीय रुस्तम भगवागर के रूप में हुई है। रुस्तम भारतीय मूल का है और उस पर बाल यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी कर अपनी प्रतिकिया दी है। एयरलाइंस ने कहा कि हम इस घटना से स्तब्ध हैं। कंपनी का अवैध गतिविधियों के प्रति सहनशील रवैया नहीं है। आरोपी पायलट को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और जांच में पूरी तरह सहयोग किया जा रहा है।
रुस्तम भगवागर के सह-पायलट ने कहा कि वह हैरान था और इस गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उसे गिरफ्तारी के बारे में इसलिए नहीं बताया गया क्योंकि उसे डर था कि कहीं वह भगवागर को इसकी सूचना ना दे दे, क्योंकि एजेंट उसे भागने का कोई मौका दिए बिना ही गिरफ्तार करना चाहते थे। भगवागर की गिरफ्तारी अप्रैल में 10 साल से कम उम्र के एक बच्चे के साथ यौन शोषण के आरोप में हुई है।