Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः सांसद के0एल0 शर्मा ने जनहित की आवाज को संसद में किया बुलंद


अमेठी। एफ.एम. स्टेशन की क्षमता वृद्धि और स्टूडियो स्थापना हेतु सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोकसभा में उठाई मांगलोकसभा की कार्यवाही के दौरान शून्य काल में अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने गौरीगंज स्थित एफ.एम. स्टेशन की ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने एवं स्थायी स्टूडियो की स्थापना से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। सांसद ने सभा को अवगत कराया कि दिनांक 19 फरवरी 2014 को तत्कालीन सांसद राहुल गांधी द्वारा ग्राम सभा सराय हृदयशाह, ब्लॉक गौरीगंज में 5 किलोवाट क्षमता वाले एफ.एम. स्टेशन की आधारशिला रखी गई थी। शुरुवात में यह स्टेशन टीवी टॉवर परिसर से अस्थायी रूप से संचालित हुआ, किंतु वर्ष 2018 में टॉवर बंद हो जाने के पश्चात इसे नगर पालिका क्षेत्र के कटरालालगंज में, जल निगम कार्यालय के निकट लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर पुनः स्थापित किया गया।  वर्तमान में यह स्टेशन केवल लखनऊ रेनबो एफ.एम. कार्यक्रम का रिले केंद्र बना हुआ है, जिसकी फ्रीक्वेंसी 103.10 है और जो लगभग 40 किलोमीटर की वायवीय दूरी तक सीमित है। इस स्टेशन में स्थानीय कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्रीय कला, संस्कृति,लोक भाषाएं, युवाओं की प्रतिभा और स्थानीय जनहित सूचनाओं को प्रसारित करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सरकार से मांग की है कि स्टेशन की प्रसारण क्षमता को 5 किलोवाट से बढ़ाकर कम-से-कम 20 किलोवाट किया जाए, स्थाई स्टूडियो की स्थापना शीघ्र की जाए, स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों व कृषि विशेषज्ञों को मंच देने हेतु रिकॉर्डिंग, लाइव प्रसारण एवं संवाददाता नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए, और इसे सूचना, शिक्षा व मनोरंजन के स्थानीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल अमेठी की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और रचनात्मक अवसर भी सृजित करेगा। यह मांग पूरी तरह जनहित में है और अमेठी के सर्वांगीण विकास से जुड़ी हुई है। उक्त जानकारी काग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |