सोनभद्र -यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रॉबर्ट्सगंज स्थित आरएसएम इंटर कालेज परिसर में पौधारोपण किया गया! इस दौरान पौधरोपण कर लोगों से पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने की अपील की गई। अजीत रावत ने कहा कि इस मौके पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम ऐसी चीजों का उपयोग न करें जो कि हमारे पर्यावरण के लिए घातक हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी जननी धरती मां के लिए समर्पित होकर इसे और अधिक स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लें। पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। आइये, हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें। कहा कि प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन बधाई। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने में सराहनीय काम किया है, विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली भी निकल गई इस मौके पर अनुपम तिवारी, अलोक रावत,एकल विद्यालय के आचार्य महेंद्र, महेश्वर खरवार समेत शिक्षक शामिल रहे।
!doctype>