बीसलपुर: दलदल में तब्दील हुआ संपर्क मार्ग, ग्रामीण परेशान! नादिया गांव के मार्ग की मरम्मत में लापरवाही, बाइक सवार घायल
June 18, 2025
बीसलपुर। बरसात की शुरुआत के साथ ही बीसलपुर से सितारगंज व बरेली को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग नादिया गांव के पास दलदल में बदल गया है। मार्ग की बदहाल स्थिति के चलते दोपहिया वाहन चालकों को प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य में लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाया है।ग्राम प्रधान इवरान राजा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग व भाजपा विधायक विवेक वर्मा से कई बार मार्ग की मरम्मत की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। कुछ महीने पहले मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बरसात शुरू होते ही मार्ग फिर से कीचड़ से भर गया। ग्रामीणों ने मार्ग को ऊँचा कर पक्का निर्माण कराने की मांग दोहराई है।