बाराबंकीः बच्चों के पोषण से समझौता नहीं, हर बच्चे तक पहुँचे पोषण की रोशनी - डीएम
June 09, 2025
बाराबंकी। बच्चों का भविष्य तभी उज्ज्वल हो सकता है जब उनका बचपन कुपोषण से मुक्त हो। यह बाते सोमवार को कलेक्ट्रेट के लोक सभागार डीएम शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ पोषण सिमित की समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्षता करते हुए कही। डीएम ने कहा कि हर बच्चे को पोषण देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप, गर्भवती महिलाओं का वजन दर्ज करने, मामूली और गंभीर रूप से कुपोषित (मैम व सैम) बच्चों की निगरानी, हॉट कुक्ड फूड योजना, खाद्यान्न वितरण, तथा ग्रोथ ट्रैकिंग उपकरणों की उपलब्धता जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।डीएम निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्य सेविकाएं और परियोजना अधिकारी मैम और सैम बच्चों के घर जाकर व्यक्तिगत पोषण परामर्श दें, ताकि समय रहते बच्चों को सही देखभाल और पोषण मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाकर जरूरी उपकरणों की तत्काल खरीद की जाए और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। बच्चों के पोषण को लेकर डीएम शशांक त्रिपाठी काफी संवेदनशील दिखे उन्होंने कहा कि पोषण कोई सरकारी योजना नहीं, यह हर बच्चे का हक है। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और छोटे बच्चों की पूरी निगरानी हो, और हर आंगनबाड़ी केंद्र पर जरूरी जांच किट और सुविधाएं उपलब्ध हों, उन्होंने यह भी कहा कि हॉट कुक्ड फूड योजना से हर पात्र लाभार्थी तक पोषण पहुंचाना प्राथमिकता हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., डीडीओ भूषण कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, डॉ. राजीव सिंह, सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग और सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।