Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमरनाथ यात्रा! कभी भी घुसपैठ कर सकता है दुश्मन-बीएसएफ


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस बार की अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सरहद से शहर तक सुरक्षा आभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. बॉडर सिक्योरिटी फोर्स ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के चप्पे चप्पे पर गश्त बढ़ा दी है. बीएसएफ पहले ही यह साफ कर चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान कभी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर सकता है,जिससे निपटने के लिए बीएसएफ में पूरी तैयारी कर ली है.

अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले बीएसएफ ने सीमा पर अपनी तैयारी को धार देना शुरू कर दिया है. बीएसएफ की अतिरिक्त और महिला कमांडो उसके साथ पूरे बॉर्डर को निगरानी में रखा गया है.बीएसएफ की है जवान सीमा की तारबंदी के साथ फॉरवर्ड ड्यूटी पॉइंट्स पर इन दोनों 24 घंटे अपनी पेट्रोलिंग कर रहे हैं.पेट्रोलिंग के साथ ही पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर नजर रखने के लिए उपकरणों का भी सहारा लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे हुए पाकिस्तान के सियालकोट और शकरगढ़ के वह सेक्टर है, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया था. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने शकरगढ़ और सियालकोट पर डटे हुए थे. ये वह सेक्टर है जहां केवल पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है बल्कि यहां कहीं लॉन्चपैड भी मौजूद थे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ ने साफ किया था कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान भविष्य में भी सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर सकता है, जिससे निपटने के लिए बीएसएफ के जवान और उपकरण सीमा पर पहले ही तैनात है. तैयारी के बीच जम्मू के उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक आतंकी को मार गिराया था.इस इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |