बलियाः वस्त्रोद्योग विभाग टेक्सटाइल हब के रूप में तेजी से बढ़ रहा उत्तर प्रदेश
June 24, 2025
बलिया। भारत वर्ष में वस्त्र एवं परिधान का उद्योग सबसे पुराना है। फाइबर से परिधान बनाने तक की वैल्यू चेन में भारत बहुत ही मजबूत स्थिति में है। भारत में कृषि के बाद रोजगार सृजन की दृष्टि से टेक्सटाइल्स सेक्टर दूसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13 प्रतिशत योगदान के साथ पूरे देश में तीसरे स्थान पर है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध रहा उत्तर प्रदेश वर्तमान में पुनः टेक्सटाइल हब बनने के लिए सतत् अग्रसर है। टेक्सटाइल इन्डस्ट्री में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन सम्भावित है। यह प्रदेश के बेरोजगारों को जहां काम उपलब्ध कराएगा, वहीं वस्त्रोद्योग के विकास को नई गति भी मिलेगी। वास्तव में वस्त्रोद्योग की हिस्सेदारी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देकर वस्त्रोद्योग की पुरानी पहचान दिलाने का जो संकल्प लिया है वह निःसंदेश यह सराहनीय एवं प्रशंसनीय कदम है। सरकार की इस पहल से प्रभावित होकर निवेशकों ने वस्त्रोद्योग क्षेत्र में निवेश के प्रति दिलचस्पी ही नहीं दिखाई, अपितु वस्त्र इकाइयां स्थापित कर उत्पादन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च 2025 को पीएम मित्र योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अप्रैल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट का शुभारम्भ किया।
इस कार्यक्रम में निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के प्रतीकात्मक चेक तथा लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री के समक्ष पीएम मित्र पार्क लखनऊ में 700 करोड़ रु० के निवेश के लिए 02 एमओयू पर हस्ताक्षर भी सम्पन्न हुए। उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी- 2017 के अन्तर्गत वस्त्र निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाले 80 निवेशकों को कुल 210 करोड़ रु० तथा उ०प्र० टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 02 निवेशकों को 08 करोड़ रु० की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 44 निवेशकों को 768 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किए गए।
प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एण्ड अप्रैल स्कीम को आगे बढ़ाया है। पीएम० मित्र पार्क प्रधानमंत्री जी के 05 एफ विजन ‘‘फार्म टू फाइबर-टू फैक्ट्री-टू फैशन-टू फॉरेन से प्रेरित हो कर प्रदेश सरकार ने इसे लागू किया। इसके माध्यम से निवेशकों को टेक्सटाइल से सम्बन्धित इण्टरनेशनल ब्राण्ड के सृजन का अवसर प्राप्त होगा। पी०एम० मित्र पार्क लखनऊ में इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य ने 83 एमओयू० पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में 10 नए पार्क सन्त कबीरदास के नाम पर तथा सन्त रविदास के नाम पर दो नए लेदर पार्क विकसित किए जा रहे है। प्रदेश में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अब तक 1,000 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए है, इनमें से 225 ग्राउण्ड ब्रेकिंग के लिए तैयार है, इससे 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश तथा 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। विगत 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए कई सुविधाएं दी है, जिससे निवेश के लिए अत्यन्त सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। पूरे देश में उ०प्र० अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हुई 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज वाला पहला राज्य बना है। उ०प्र० देश की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था, प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उ०प्र० के रूप में उभरा है। आज लगातार हो रहे परिधानों में वैश्विक परिवर्तनों तथा व्यक्तियों की रूचि में हो रहे बदलाव को दृष्टिगत रखते हुए सरकार भी समय की मांग के अनुरूप अपनी नीतियों और कार्यक्रमों कोआकर्षक, व्यवहारिक तथा पारदर्शी बनाकर सबसे पहले बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का काम कर रही है, ताकि टेक्सटाइल उद्योग का तेजी से विकास हो और उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल हब के रूप में देश व दुनिया में एक विशेष पहचान कायम कर सके।