Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाली तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार


कन्नौज। थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा थाना गुरसहायगंज व थाना तिर्वा क्षेत्रान्तर्गत टप्पेबाजी/चोरी की घटनाए कारित करने वाली 03 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया , पुलिस ने उनके कब्जे से से चोरी किया माल व घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया। ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसहायगंज आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना गुरसहायगंज पुलिस एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी करने वाली महिला अपराधी मीना पत्नी करन सिंह उम्र 40 वर्ष , मुस्कान पुत्री करन सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी बनपोई थाना मोहमदाबाद जनपद फर्रूखाबाद, 03. खुशबू पत्नी जितेन्द्र निवासी ग्राम मीरावली थाना छायसा जनपद बल्लभगढ़ को थाना गुरसहायगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुडवा बुजुर्ग अन्डरपास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये माल 05 अदद पीली धातु अंगूठी, 02 जोड़ी पायल , 02 जोड़ी सफेद धातु विछिया, एक जोड़ी पीली धातु झुमकी व एक कान का झाला पीली धातु ,03 अदद मोबाइल, 5 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया ।

विवरण के अनुसार दिनांक 21/04/2025 को लगभग शाम 4.40 बजे को वादिनी अखिलेश कुमारी पुत्री स्व0 सत्यप्रकाश पत्नी अभिषेक सिंह निवासी ग्राम गपचरियापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज द्वारा ई रिक्शा से गाँधी चैराहा तिर्वा से वलनपुर बम्बा के बीच थाना तिर्वा कन्नौज के बैग एक हार वजन 35 ग्राम व एक झाला वजन 3.5 ग्राम दो कंगन वजन 10 ग्राम अज्ञात महिलाओं द्वारा चोरी कर कर लेने के सम्बन्ध में थाना तिर्वा जनपद कन्नौज द्वारा दिनांक 08.06.2025 को मु0अ0सं0 248/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना तिर्वा जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया ।

दिनांक 25.05.25 समय 15.00 बजे वादिनी विनीता यादव पत्नी शिवदीप सिंह निवासी ग्राम नगला दलजीत सिंह थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद गुरसहायगंज तिराहा से टेम्पो मे बैठकर अपने मायके देहरापुर जा रही थी तभी कुछ महिलायें भी टेम्पो मे आकर बैठ गयी और रामगंज तिराहे पर उतर गयी वादिनी ने जब अपने बैग देखा तो उसमें से एक सोने की चैन, एक जोडी कान के झाले, सोने की पांच अंगूठी व चांदी की पायल व बिछिया व सात हजार रूपये गायब थे । उक्त सम्बन्ध मे दिनांक 08.06.2025 को थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 309/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पर पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ पर अभियुक्ताओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांधी चैराहा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज से दिनांक 21/04/2025 को लगभग शाम 4.40 बजे ई रिक्शा में जा रही महिला के बैग से आभूषण चोरी करना तथा दिनांक 25/05/025 को समय करीब 3.00 बजे शाम को गुरसहायगंज-रामगंज तिराहा से टेम्पो में बैठी महिला के बैग से आभूषण व पैसे चोरी करना स्वीकार किया है। जिससे संबंधित माल को हम बेचने ले जा रहे थे हमसे जो माल बरामद हुआ है उसके में एक कान का झाला जोकि हमने दिनांक 21.04.2025 को समय करीब 04.40 बजे गांधी चैराहा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज से वलनपुर बम्बा के बीच ई रिक्शा मे बैठी महिला के बैग से जो जेवरात चोरी किये थे जिसमे से यही एक कान का झाला बचा है शेष को हमने राह चलते लोगों को बेच दिया तथा शेष माल(05 अदद पीली धातु अंगूठी व 02 जोड़ी पायल व 02 जोड़ी विछिया सफेद धातु की व 5 हजार रुपये एक जोड़ी झुमकी पीली धातु) गुरसहायगंज वाली घटना का है तथा हम किआ गाडी नं0 न्च् 76।ट3172 को घटना स्थल पर पहुचने व घटना कर भागने में प्रयोग करते थे । महिलाओं से कार चालक के संबंध मे पूछा गया तो बताया कि चालक जीतन बहेलिया पुत्र निरंजन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहमदाबाद जनपद फर्रुखाबाद जो शौच करने के लिये गाड़ी से उतर कर गया था जो शायद आपको देखकर भाग गया । घटना के संबंधित शेष माल के संबंध मे पूछा गया तो तीनों महिलाओं ने बताया कि शेष माल हमारे साथी सदस्यों उमा बहेलिया पत्नी जीतन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहमदाबाद जनपद फर्रूखाबाद व रोशनी सैनी पुत्री महेश सैनी निवासी पकरिया टौला थाना व जनपद कन्नौज व करन सिंह पुत्र मूलचन्द्र निवासी बनपोई थाना मोहमदाबाद जनपद फर्रूखाबाद के पास है जो हमारे साथ घटना मे शामिल थें । हम लोग इस माल को बेचने के लिये गुरसहायगंज आये थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |