लखनऊ: शहर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई
June 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश व नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। विभिन्न जोनों में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में प्रवर्तन दल (296) की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे जनसुविधा व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
जोन-1 के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में ट्रेजरी ऑफिस के सामने स्थित पक्का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही अवंतीकाबाई अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल और सिविल अस्पताल के पास फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान चंद्र गुप्ता, टैक्स सुप्रिटेंडेंट ओम प्रकाश सिंह, अधिशासी अभियंता किशोरी लाल सहित प्रवर्तन दल 296 की टीम मौजूद रही।जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में अयोध्या मार्ग से बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन तक अभियान चलाया गया। मुख्य मार्ग की दाहिनी पटरी से फल-सब्जी विक्रेताओं के 12 ठेले, 5 दुकानें, 6 गुमटियां हटाई गईं। साथ ही लोहे की 1 गुमटी, 2 मुर्गा जाली, 2 बांस-बल्ली के टट्टर और 1 लोहे का काउंटर भी जब्त किया गया।
वार्ड-रामजीलाल क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण जैसे ठेला, गुमटी, काउंटर आदि को हटाने का अभियान चलाया गया। कुल 8 ठेले, 2 गुमटी, 4 काउंटर हटाए गए और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें। कार्रवाई जोनल अधिकारी नंदकिशोर, कर अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक रेनू यादव और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।296 दल की उपस्थिति में 25 ठेले, 15 अस्थायी दुकानें और प्लास्टिक व लोहे के विभिन्न सामान जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। स्थानीय थाने को पत्र भेजकर निगरानी बढ़ाने की मांग की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी मनोज यादव ने किया।शारदा नगर प्रथम वार्ड के अंतर्गत रश्मि खंड आम्रपाली विहार में भवन स्वामियों द्वारा सड़क पर किए गए स्थायी अतिक्रमण से सीएम ग्रिड की सड़क निर्माण परियोजना बाधित हो रही थी। नोटिस के बावजूद निर्माण न हटाने पर नगर निगम की संपत्ति और अभियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता अवधेश कुमार, अवर अभियंता राजेन्द्र सिंह, निरीक्षक दुबे शंकर और म्ज्थ् टीम शामिल रही।नगर निगम की यह मुहिम आगामी दिनों में भी जारी रहेगी, ताकि शहर को अतिक्रमणमुक्त और व्यवस्थित बनाया जा सके।