मिर्जापुर: भारत सरकार की टीम द्वारा जल संरक्षण के कार्यों का किया गया निरीक्षण
June 23, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों का भारत सरकार की टीम अंशुमान सिंह द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जल संरक्षण से संबंधित कार्य जैसे वाटर हार्वेस्टिंग, तालाब,खेत तालाब,बंधी,नालाध्नाली गहरीकरण आदि से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय विकास खंड के कुन्दुरूफ में बरसात का पानी नाली के द्वारा एक जगह संचय व ग्राम पंचायत धौरहां में बंधीं में पानी इकट्ठा करने व ग्राम सभा रैकरी में तालाबों में जल संरक्षण के लिए प्रयास करने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया। राजापुर,पचोखरा ,धौरहां भूगर्भ जल स्तर को ऊपर लाने हेतु जगह -जगह तालाब खुदाई कराके जल संरक्षण के लिए किए गए विशेष प्रयास पर ग्राम प्रधान पचोखरा व राजापुर,धौरहां को जल संरक्षण अधिकारी धन्यवाद दिये। कहा इसी तरह हार्वेस्टिंग,तालाब,खेत तालाब बंधी,नालाध्नाली की गहराई कराके व मिट्टी खोदवाकर जल संरक्षण करने भूगर्भ जलस्तर को ऊपर लाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। ताकि पेयजल समस्यायों का समाधान हो सके और जल स्तर ऊपर आने से पानी संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी विरेन्द्र प्रताप वर्मा एडीओ पंचायत राजगढ़ श्री कृष्ण उपाध्याय,सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सचिव,तकनीकी सहायक,ओपी आरडी उपस्थिति रहे।