Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: मुर्खजी जी ने अपना सम्पूर्ण देश के सर्मपित किया - भुवन प्रकाश


कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा लेकर भारत माता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले डॉऽ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी ने किया वही संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष औरैया भुवन प्रकाश ,पूर्व सांसद सुब्रत पाठक जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया उपस्थित रहे इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों ने मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया मुख्य वक्ता भुवन प्रकाश ने मुखर्जी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया

मुखर्जी जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री वहा का प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। मोदी जी आज मुखर्जी जी के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहे है आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है ।

वही पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मुखर्जी जी के सपने को साकार किया गया और धारा 370 हटाने का काम किया आज काश्मीर में लाल चैक पर राष्ट्रीय ध्वज फहर रहा है। डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया मुखर्जी जी ने जनसंघ की स्थापना कर वैकल्पिक राजनीतिक विचारधारा प्रस्तुत की, जो आज भाजपा के रूप में देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

वही जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने मुखर्जी जी के जीवन पर अपने विचार रखते हुए कहा मुखर्जी जी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया उनका बलिदान ही 72 वर्षों के बाद कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का कारण बनी मोदी जी मुखर्जी जी के अखंड भारत के सपने साकार कर रहे है आज कश्मीर में भारत का संविधान लागू है और लाल चैक पर तिरंगा फराह रहा है ।वो दिन दूर नहीं की चाव भी भारत का अभिन्न अंग होगा इस मौके पर जिला महामंत्री राम वीर कठेरिया, महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, हरि वक्स सिंह, प्रवीण टंडन , बबिता सिंह , विनीता चतुर्वेदी, अर्चना गुप्ता ,वीना सिंह शिवेंद्र कुमार,राजेश राजपूत , लोकेंद्र सिंह ,राजन अवस्थी ,श्यामू राजपूत, मिथिलेश बाथम ,अशोक सिंह ,शरद मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |