Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

दिल्ली-उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! जानिए आपके इलाके में कब होगी झमाझम बारिश?


दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ये गर्मी उमसभरी गर्मी है। इसके चलते लोग काफी परेशान हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री अधिक है।

भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आईएमडी ने कहा कि शनिवार और रविवार को गरज-चमक के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार सुबह दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 86 दर्ज किया गया, जो ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है।

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों (29 और 30 जून) में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मॉनसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, और बिजनौर जैसे जिले भी शामिल हैं, जबकि यूपी 55 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

अगले दो दिन के अंदर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, और बांदा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में रविवार तक झमाझम बारिश के आसार हैं, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |