लखनऊः वरिष्ठ पत्रकार रंजीव ठाकुर का हुआ निधन, अपने आवास पर ली अंतिम सांस
June 26, 2025
लखनऊ। राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार रंजीव ठाकुर का गुरुवार सुबह अपने निवास पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनकी आयु लगभग 55 वर्ष थी और वे आज भी पत्रकारिता क्षेत्र मे बहुत सक्रिय रूप से कार्यरत थे एवं बहुत से मिलनसार थे। पत्रकार रंजीव ठाकुर अपने पीछे अपनी पत्नी एवं दो बच्चे को अलविदा कहकर दुनिया छोड़ गये। दिवंगत रंजीव ठाकुर के परिवार मे बड़ा लड़का सूर्या जो कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा और एक लड़की जो अभी 11 वी कक्षा की छात्रा है,दोनो ही अपने पिता की छत्रसाया के बाद अपने जीवन को लेकर असमंजस की स्थिति मे है। रंजीव ठाकुर पत्रकारिता जगत का एक सम्मानित और प्रभावशाली नाम थे। उन्होंने सत्य, निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता को एक नई दिशा दी। उनका योगदान केवल समाचारों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने समाज की जड़ों तक पहुँचने वाले मुद्दों को उजागर किया और आम जनता की आवाज को मंच दिया।उनके जाने से पत्रकारिता की दुनिया को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कर पाना असंभव है। उनकी मृत्यु का समाचार पा कर हर कोई हतप्रभ था। उनके समस्त मित्र,सहयोगी पत्रकार जन,रिश्तेदार एवं शुभचिंतको का उनके आवास पर दिनभर जमवाड़ा लगा रहा। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत की आत्मा को शांति एवं उनके परिवार, मित्रों तथा सहयोगियों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। शुक्रवार की सुबह 10 बजे दिवंगत रंजीव ठाकुर के पार्थिव शरीर को आलमबाग वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम मे धार्मिक रीतिरीवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।