Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः जर्जर कुंआ में गिरे दो सांड, ग्रामीणों ने निकाला


बलिया। जाको राखे साईया मार सके न कोय, बाल ना बांका कर सके जो जग बैरी होय..।ष् यह कहावत मंगलवार की घटना को बिल्कुल सही चरितार्थ हो रही है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भरसौंता में एनएच-31के उत्तर सड़क के पास में वर्षों पुराना एक कुआं है, जो अब जर्जर स्थिति में है और कई लोग तो ये भी नहीं जानते कि वहां कोई कुआं भी है। विगत मंगलवार की देर रात में दो सांड आपस में लड़ते हुए कुएं में गिर गए। आस-पास के दुकानदारों को भी पता नहीं चला कि कोई कुआं में गिरा है। यह तो महज संयोग ही था कि एक अनजान व्यक्ति उस कुएं की तरफ बढ़ गया और उसे कोई आवाज सुनाई दी। कुएं झांककर देखा तो दो सांड गिरे हैं, उसने लोगों को आवाज दी। देखते ही देखते सैकड़ों को भीड़ जुट गई।उपस्थित भीड़ में किसी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह को सूचना दिया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह ने तत्काल थानाध्यक्ष हल्दी को सूचना दिया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह फौरन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से हाइड्रा मंगवाया।

दो जाबाज लड़के हाइड्रा के साथ कुएं में उतरे और दोनों सांडो को बारी बारी से बाहर निकाला। दोनों सांड सही सलामत जीवित थे। लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि रात भर कुएं में रहने के बाद भी जिन्दा है। ये सिर्फ ईश्वरीय कृपा ही है। इस सराहनीय कार्य में पवन उपाध्याय, भोला यादव के साथ साथ गोरक्षक अध्यक्ष कृष्णा सिंह, ग्राम प्रधान मुड़ाडीह संतोष पासवान, अजमुदीन, भिखारी सिंह, रिंकू सिंह का विशेष योगदान रहा। कुएं में उतरने वाले दोनों लड़के अक्षय लाल ततवा व कृष्णा यादव को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह ने 1100-1100 रुपये से पुरस्कृत किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |