Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः वैदिक युवा चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ


बलिया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बलिया एवं आर्य वीर दल बलिया द्वारा आयोजित वैदिक युवा चरित्र निर्माण शिविर का 18 से 24 जून 2025 तक सद्गुरु सदाफल देव आश्रम के निकट ईश्वरनश्री के बगीचे में वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।

इस शिविर के मुख्य अतिथि रमाशंकर राजभर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों को बताया कि यदि संपत्ति चली गई तो वापस मेहनत के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। यदि स्वास्थ्य चला गया तो उसे भी संयम एवं दवा व खान-पान के नियंत्रण से प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन यदि चरित्र चला गया, तो उसे पुनः प्राप्त करना असंभव है।

उन्होंने आगे बताया कि जीवन में स्वास्थ्य व चरित्र दोनों महत्वपूर्ण हैं, पर चरित्र की महत्ता अधिक है, क्योंकि यह हमारे व्यक्तित्व और समाज में हमारी प्रतिष्ठा को आकार देता है।

अगली कड़ी में आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संचालक आचार्य पंकज आर्य ने कहा कि आर्य वीर दल युवाओं के चरित्र निर्माण एवं संस्कृति रक्षा व शक्ति संचय और राष्ट्र सेवा के भाव से युक्त युवाओं को प्रेरित एवं संस्कारित करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है।

इस शिविर की महत्ता के विषय में बताते हुए आचार्य ज्ञान प्रकाश वैदिक ने बताया कि वर्तमान शिक्षा पद्धति से साक्षरता बढ़ रही है, लेकिन नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों में निरंतर ह्रास हो रहा है। इसके कारण आज का युवा नशा, व्यसन, अश्लीलता और अपराध की दिशा में बढ़ रहा है। इन बुराइयों से बचाने के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज एवं उसका युवा संगठन आर्य वीर दल निरंतर प्रयास रत है।

आर्यवीर दल बलिया के संचालक राजेश आर्य ने बताया कि युवाओं को राष्ट्र प्रेम एवं प्रकृति संरक्षण व देश प्रेम के लिए समर्पित महर्षि दयानंद द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश का स्वाध्याय अवश्य करें।

बता दें कि इस शिविर में आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गाजीपुर व बलिया से आए हुए 100 युवाओं ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए हैं। जिसका प्रशिक्षण डॉक्टर हरि सिंह आर्य ने दिया। शिविर के शुभारंभ के मौके पर अरुण प्रसाद आचार्य, कमला सिंह आर्य, गौरव यादव आर्य, संजय यादव, धर्म चंद्र आर्य जोरावर सिंह आर्य आनंद कुमार आर्य, सागर आर्य ओम् भारद्वाज,शंकर रावत आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |