प्रयागराजः चिन्हित एवं बंद स्थानों पर ही कुर्बानी दी जाय,खुले स्थानां पर कुर्बानी न दी जाय-एसीपी
June 03, 2025
पुरामुफ्ती/प्रयागराज। एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव द्वारा थाना पुरामुफ्ती परिसर में बकरीद त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की।सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।एसीपी अजेंद्र यादव ने कहा कि कुर्बानी चिन्हित एवं बंद स्थानों पर ही दी जाय, खुले स्थानां पर कुर्बानी न दी जाय एवं कुर्बानी देते समय किसी भी प्रकार की वीडियो रिकार्डिंग न किया जाय ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी न दी जाय।
एसीपी ने कुर्बानी के दौरान बचे अवशेष को मिट्टी में दबाने, सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करने और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की अपील की।
उन्होंने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाया जाय, कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसीपी अजेंद्र यादव ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाय, इसकी सक्षम स्तर से पुष्टि अवश्य कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की नजर है। विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त करेगी और सभी पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाह फैलने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें। इस दौरान
अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से सुझाव भी मांगे। इस दौरान एसएसआई अर्जुन सिंह, चैकी इंचार्ज सलाहपुर विवेक सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी और थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान और विशिष्ट लोग मौजूद रहे।