सीमांत कुमार सिंह बने बेंगलुरु के नए पुलिस कमिश्नर
June 06, 2025
सीमांत कुमार सिंह बने बेंगलुरु के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अपना कार्यभार संभाला। अधिसूचना में कहा गया है, 'सीमांत कुमार सिंह, आईपीएस (केएन: 1996), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स, बेंगलुरु को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है और अगले आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त, बेंगलुरु सिटी, बेंगलुरु के रूप में तैनात किया जाता है।'
बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को हटा दिया गया था। इस घटना को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है। वहीं, कुछ लोगों ने कर्नाटक क्रिकेट संघ और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच तीन जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। आरसीबी ने छह रन से यह मैच अपने नाम किया और आईपीएल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया। यहां स्टेडियम की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हुए।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि भगदड़ की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। लापरवाही करने वाले अधिकारी कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने गुरुवार शाम बताया कि आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जांच अब सीआईडी को सौंप दी गई है।