ड्रग्स केस में फंसे साउथ एक्टर श्रीकांत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
June 23, 2025
तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर श्रीकांत को पुलिस ने ड्रग्स केस के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर पर कोकेन खरीदने का आरोप है जिसे लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
एशियानेट न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत को बार में झगड़े और ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पहले नुगंबक्कम के एक बार में लड़ाई के बाद फॉर्मर AIADMK मेंबर प्रसाद को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर श्रीकांत को कोकेन और दूसरे ड्रग्स देने का दावा किया है.
श्रीकांत पर आरोप है कि उन्होंने 12 हजार में एक ग्राम कोकेन खरीदा था. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने एक्टर सोमवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. ड्रग्स की जांच के लिए श्रीकांत का ब्लड टेस्ट भी लिया गया है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद एक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
श्रीकांत को तेलुगु फिल्मों में श्रीराम के नाम से जाना जाता है. फिल्मों में आने से पहले वो एक मॉडल थे. उन्होंने 1999 में के बालाचंदर के टीवी शो जन्नल- मारबू कविथैगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद 2002 में तमिल फिल्म रोजा कूटम के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा. वहीं 2003 की फिल्म ओकारिकी ओकारू से श्रीकांत तमिल डेब्यू करने में कामयाब रहे.
श्रीकांत ने मनासेल्लम, वर्णजलम, काना कंडेन, ओरु नाल कनवु, बाम्बारा कन्नले, मर्करी पूक्कल, ईस्ट कोस्ट रोड, पू, सथुरंगम और नानबन जैसी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार श्रीकांत को तमिल फिल्म कोनजम कधल कोनजम मोधल और तेलुगु फिल्म एरराचेरा में देखा गया था. इसके अलावा वे जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज हरिकथा में भी नजर आए थे.