अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की किलर कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस जबरदस्त परफॉर्म किया है. हालांकि आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ के आने के बाद इस फिल्म की कमाई पर काफी असर भी पड़ा है लेकिन तीसरे वीकेंड पर इस फिल्म ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया और शानदार कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को कितनी कमाई की है?
दो क्लाइमेक्स और दो वर्जन में रिलीज हुई अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी और उम्मीदों के मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि अब इस फिल्म को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ रहा है बावजूद इसके तीसरे वीकेंड पर भी ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही.
इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने तीसरे शनिवार के बाद तीसरे रविवार को भी कमाई में जबरदस्त तेजी दिखाई और खूब नोट छापे. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 16 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 182.59 करोड़ का कलेक्शन किया है.
तरुण मनसुखानी निर्देशित ‘हाउसफुल 5’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अच्छी है हालांकि रिलीज के 17 दिन बाद भी ये 200 करोड़ी नहीं बन पाई है. इस आंकड़े को छूने के लिए इसे अब 15 करोड़ के करीब कलेक्शन की जरूरत है. अगर तीसरे हफ्ते में फिल्म ने ठीक कमाई की तो उम्मीद है कि ‘हाउसफुल 5’ 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी और ऐसा करने वाल साल की दूसरी फिल्म बन जाएगी.
लेकिन सितारे जमीन पर के आने के बाद फिल्म के लिए ये मील का पत्थर पार करना मुश्किल भी हो सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘हाउसफुल 5’ तीसरे हफ्ते में कैसा परफॉर्म करती है.