Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रूद्रपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान


रूद्रपुर। काशीपुर इंसान ने हमेशा अपने विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित प्रयोग किया है, उसी का परिणाम है कि आज हम अपने पर्यावरण का पतन देख रहें है। इस नुकसान से पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति लाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ प्रति वर्ष 5 जून को‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाता है।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ के विषय अनुरूप, 5 जून 2025 गुरूवार, को संपूर्ण भारतवर्ष के पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर विशाल वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । संत निरंकारी मिशन नैनीताल के जोनल ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन वर्ष 2014 से ही संयुक्त राष्ट्र के ‘युनाईटेड नेशन एनवाईरनमेंट प्रोग्राम‘ पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ आयोजित कर रहा है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 18 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीताल, चकराता, भवालीय हिमाचल प्रदेश का शिमला, मनाली, धर्मशालाय गुजरात के सापुताराय महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हाला, सोमेश्वरय सिक्किम के गीजिंग शहर और कर्नाटक कु सुरम्य नंदी हिल्स जैसे पर्वतीय स्थल शामिल है।

इसी क्रम में नैनीताल में 5 जून 2025 गुरुवार को एक विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन पुरे शहर भर में चलाया गया प् कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी एवं व नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज श्री जसबिंदर सिंह जी व पीलीभीत के जोनल इंचार्ज श्री प्रीतपाल सिंह जी ने सयुक्त रूप से वृक्ष लगाकर व् पर्यावरण का प्रति सपथ दिलाकर किया प् नैनीताल के विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी मिशन कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहाँ कि यह मिशन मानव सेवा हेतु के लिए हमेशा अग्रसर रहा है और मैं ऐसे मिशन को अपना साधुवाद प्रकट करती हु कि ऐसे मिशन मानव सेवा के लिए दिन रात एक करके मानव के कल्याण के प्रति अपनी सेवाओं को अंजाम देते है ऐसा मिशन बधाई का पात्र हो प् वहीं इस कर्यक्रम में उपस्तिथित संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज श्री जसबिंदर सिंह जी बताया कि इस स्वछता अभियान के लिए मिशन को निगम द्वारा शहर के कुछ विशेष स्थान चयनित करके दिए गए जिसमे नैनीताल फ्लैट मैदान, तल्ली ताल, मल्ली ताल, वार्ड स० 7 अनतर्गत मेट्रोपोल, डी० एस० ग्राउंड क्षेत्र, नैनीझील वाला एरिया मल्लीताल नैनीताल, भावली मोटर मार्ग, शेरवानी क्षेत्र आदि स्थानों कि मिशन के हजारों वालंटियर द्वारा साफाई करके लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8रू00 बजे से दोपहर 2रू00 बजे तक किया गया प् कार्यक्रम किशुरुवात में सभी स्वयंसेवक ने सम्मिलित होकर सर्वप्रथम निरंकार प्रभु से प्रार्थना करी ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो। मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं की सुंदर प्रस्तुति करके लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया प् सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का उपयोग करके मानव श्रृंखला बनाई गयी प् काशीपुर से भी इस सेवा के लिए क्षेत्रीय संचालक गुरनाम सिंह जी की देखरेख में सेवा दल के जवानों ने वहां पहुंचकर सेवा में योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोन के जोनल श्री जसबिंदर सिंह जी कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए ने नगर पालिका के सारे अधिकारी, नगर पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारी , डी० एस० ए० ग्राउंड के अधिकारी व डी० एस० ए० पार्किंग के अधिकारी व निरंकारी सेवा दल के भाई दृ बहनो, ैछब्थ् के वोलंटियर, नैनीताल, रामनगर,गदरपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, पीलीभीत,खटीमा, मुरादाबाद ,पिथोरागढ़, नगीना, जसपुर,सितारगंज व हल्द्वानी के साध संगतों के मेम्बरों का कर्यक्रम में पहुंचकर और शहर को सवच्छ करके कार्यक्रम को सफल बनाने का तहे दिल से आभार प्रकट किया स्थानीय लोगों एवं टूरिस्टों के द्वारा निरंकारी मिशन के द्वारा किए गए सराहनीय सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।यह जानकारी काशीपुर निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गईं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |