फिलिपींस के मिंडानाओ इलाके में शनिवार (28 जून, 2025) की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मैग्निट्यूड दर्ज की गई है. यह भूकंप भारतीय समयानुसार, सुबह 4:37 बजे आया और इसका केंद्र जमीन से 105 किलोमीटर गहराई में था. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप की तीव्रता को देखते हुए स्थानीय एजेंसियां सतर्क हैं और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
NCS ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर बताया, 'भूकंप के झटके मिंडनाओ और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए. फिलहाल किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए.'
फिलिपींस भूगर्भीय रूप से रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां सामान्य हैं. इसी कारण देश में समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अब तक किसी इमारत को नुकसान या सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
अल्बानिया में बीते पांच से धरती लगातार कांप रही है. महज पांच दिनों में तीन भूकंप आने से लोगों के बीच घबराहट और तनाव की स्थिति बन गई है, खासकर राजधानी तिराना और उसके आसपास के क्षेत्रों में. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन बार-बार आने वाले झटकों ने स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है.
पहला भूकंप मंगलवार सुबह लगभग 5:05 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.4 मैग्निट्यूड थी. इसका केंद्र तिराना से करीब 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित क्रुजा के पास था और इसकी गहराई भी काफी कम थी, जिससे झटके राजधानी में भी स्पष्ट रूप से महसूस किए गए.