अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर भारत में ब्रिटिश दूतावास ने दी प्रतिक्रिया
June 12, 2025
गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है। विमान लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे।
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर भारत में ब्रिटिश दूतावास ने भी प्रतिक्रिया दी है। ब्रिटिश दूतावास ने कहा, ''पता चला है कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एक फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को स्थापित करने और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं।''
बोइंग विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम नीचे आता देखा गया और फिर यह हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया है।
एअर इंडिया ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा, ''अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे।''