- आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन रहे अलर्ट-पुलिस अधीक्षक
- अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर-एसपी
अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चैहान एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से आगामी त्यौहारों मुहर्रम, श्रावणमास, कांवड़ यात्रा, नागपंचमी एवं रक्षाबंधन को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ संयुक्त पीस कमेटी की बैठक किया। बैठक में धर्मगुरुओं से आपस में मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहे, अपने अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से सतत संवाद बनाए रखें, मंदिरों व मस्जिदों का निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लें साथ ही आने जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करा लें। पुलिस प्रशासन अपने अलर्ट मोड़ पर रहे। आगामी त्यौहारों को लेकर अपनी निगरानी बनाए रखें, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए त्योहारों को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ताजिया की ऊंचाई ज्यादा ना रखें जिससे उसे ले जाने में अवरोध उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मातम मनाने के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग ना करें। त्योहारों में सभी को एतिहात बरतने की जरूरत है। बैठक में समीर कुरेशी प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा कि इससे पहले के त्योहारों में जिला प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं दी गई उसके लिए पूरे प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा आने वाले त्योहारों में उसी प्रकार सुविधाएं देने की अपील किया।