जायस: विश्व पर्यावरण दिवस! उड़वा में चला वृक्षारोपण जागरूकता अभियान
June 05, 2025
जायस/अमेठी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज, उड़वा में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी सन्त प्रसाद मौर्य ने विशेष रूप से शिरकत की इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। सन्त प्रसाद मौर्य ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पेड़ न केवल जीवन का आधार हैं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और कर्तव्यबोध का प्रतीक भी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक कैलाश चंद्र यादव, गिरीश सरोज, संतोष मिश्रा और ओ.पी. यादव समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए न केवल वृक्षारोपण करेंगे, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।