Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: बलिदान दिवस पर श्एक पेड़ माँ के नामश् अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण! डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर वाटिका का नामकरण


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को वृंदावन योजना सेक्टर-10 में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद किया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें सुरेश खन्ना ने आंवले के पौधे का रोपण किया।इस अवसर पर उन्होंने जिस पार्क में पौधा लगाया, उसका नाम ष्डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति उपवन वाटिकाष् रखा गया। उन्होंने कहा कि यह स्मृति वाटिका आने वाली पीढ़ियों को न केवल हरियाली का संदेश देगी, बल्कि देशभक्तों के बलिदान को भी स्मरण कराएगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और यह सुनिश्चित करे कि वह पौधा सुरक्षित रूप से बड़ा हो। महापौर सुषमा खर्कवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। उन्होंने भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आंवले का पौधा रोपित किया और इस पावन अवसर को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बताया।

महापौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो बलिदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज उनके बलिदान दिवस पर हम सभी यदि प्रकृति की सेवा में एक छोटा-सा योगदान भी दें, तो यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्एक पेड़ माँ के नामश् सिर्फ एक पर्यावरणीय अभियान नहीं, यह भावनात्मक और नैतिक जिम्मेदारी है। हमें न केवल पौधे लगाने हैं, बल्कि उन्हें संरक्षित भी करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरित वातावरण मिल सके। नगर निगम लखनऊ इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इसमें सक्रिय भागीदारी करें।ष्इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार, पार्षद संजय सिंह राठौर, अरुण राय, पूर्व पार्षद रामकुमार वर्मा , रुद्र प्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर , संजीव अवस्थी और मनोज रावत, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, उद्यान अधीक्षक शशिकांत और गंगाराम गौतम समेत भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।कार्यक्रम के दौरान पूरे पार्क में कुल 100 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें आंवला, नीम, गुलमोहर, अमलतास, कनेर, पीपल, आम आदि के पौधे शामिल थे। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम था, बल्कि यह सामाजिक सहभागिता और जनजागरूकता का भी उदाहरण बना।मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वनों और वृक्षों का संरक्षण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह जीवन का आधार है। उन्होंने विशेष रूप से ऐसे पौधों के रोपण पर बल दिया जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जैसे कि पीपल, नीम, आंवला आदि। उन्होंने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान आवश्यक है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत कार्य में समाज को भी प्रेरित करेंगे। इस प्रकार, बलिदान दिवस को एक हरित संदेश के साथ मनाते हुए राष्ट्रभक्ति और प्रकृति प्रेम का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |