बलियाः ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली गुल
June 01, 2025
बलिया। फेफना विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफर में रविवार की दोपहर दो बजे अचानक आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का केबिल जल गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए समय से आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
बता दें कि रविवार की दोपहर दो बजे रोस्टर के हिसाब से जैसे विद्युत उपकेंद्र से बिजली की सप्लाई प्रवाहित हुआ कि उपकेंद्र के बाहर लगा ट्रांसफर से चिंगारी निकलना शुरू हो गया और अगल-बगल लगें घास-फूस में आग लग गई और पछुआ हवा ने आग में घी का काम करना शुरु कर दिया। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मी कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर केविल धू धू कर जलने लगा और बिजली गुल हो गई। विद्युत कर्मियों ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो अगर थोड़ी सी देर हुई होती तो विद्युत उपकेंद्र पर लगा सारा संयंत्र जल कर राख हो गया होता और लाखों की क्षति हो गई होती। इस बाबत जेई विपिन सिंह ने कहा कि केबिल का ऊपरी हिस्सा जल गया है और चेक किया जा रहा है। संभवतरू शाम तक विद्युत सप्लाई चालू कर दिया जाएगा।
