आटा गूंथने में मिला लें ये एक चीज, गैस पर रखते ही एकदम फूले-फूले बनेंगे फुल्के
June 12, 2025
खाने की थाली में अगर फुल्के न हों तो ये अधूरी मानी जाती है। भारतीय खाने में रोटी सबसे अहम है। लंच से लेकर डिनर तक में लोग रोटी और चावल खाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की रोटी तेजी से वजन बढ़ाती है। इसलिए जो लोग मोटापा कम करना चाहते हैं वो आचा गूंथने में एक सफेद चीज मिला लें। इससे फुल्के एकदम फूले हुए बनेंगे और वजन घटाने में भी फायदा मिलेगा। जी गेहूं के आटे में थोड़ा चावल का आटा मिक्स करके रोटियां बनाएं। चावल के आटे की रोटी काफी हल्की हो जाती है। इस रोटी को खाने से आपका पेट भी भर जाता है और कैलोरी भी नहीं बढ़ती। गेहूं की रोटी की बजाय चावल की रोटी कहीं ज्यादा फायदेमंद होती है।
चावल का आटा बाजार में आसानी से मिल जाता है। आप चाहें तो नॉर्मल घर पर रखे चावल को पीसकर भी आटा बना सकते हैं। अब जब आपको रोटी बनानी हो आप 1 कप गेहूं का आटा लें और उसमें 1 कप चावल का आटा मिक्स कर लें। दोनों आटे को अच्छी तरह छान लें और इसमें थोड़ा नमक, एक चम्मच तेल डालकर मुलायम आटा गूंथ लें। चावल और गेहूं का आटा हल्के गुनगुने पानी से ही गूंथें। आटे को सेट होने के लिए थोड़ी देर रख दें।
गूंथे हुए आटे को रोटियां बनाने से पहले सेट कर लें। अब एक लोई तोड़ें और उसमें सूखा आटा लगाकर गोल बेल लें। चावल के आटे से बनी रोटी काफी सफेद और मुलायम बनती है। आप इसे हल्का उपर सेंक लें और फिर नीचे गैस पर घुमाते हुए सेंक लें। एकदम फूले-फूले फुल्के बनकर तैयार होंगे।
चावल के आटे की रोटी खाने के फायदे
मोटापा कम करने में असरदार- चावल के आटे से बनी रोटी वजन घटाने में असरदार साबित होती है। इससे बढ़े हुए वजन को कम किया जा सकता है। चावल के आटे की रोटी में नॉर्मल आटे की रोटी से कम कैलोरी होती है और पेट अच्छी तरह भर जाता है। इसलिए वजन घटाने वाले लोग चावल की रोटी को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
पाचन होगा बेहतर- चावल में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है, इसलिए चावल के आटे की रोटी को पेट के लिए अच्छा माना जाता है। जिन लोगों को पाचन और कब्ज की समस्या रहती है उन्हें चावल के आटे की रोटी जरूर खानी चाहिए?
दिल के लिए फायदेमंद- चावल के आटे से बनी रोटी का हार्ट के लिए भी अच्छी मानी जाती है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और कई दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो दिल की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। इसलिए चावल की रोटी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
