प्रतापगढः परिषदीय विद्यालय को युग्मित किये जाने की कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश
June 30, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों को युग्मित किये जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बना है। बीआरसी केंद्र लालगंज पर सोमवार को बैठक कर शिक्षकों ने विद्यालयों के युग्मित किये जाने पर विरोध जताया है। शासन के निर्देश पर बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने विद्यालयों के युग्मन की कार्रवाई करते हुए लालगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय असैनापुर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय असैनापुर में प्राथमिक विद्यालय कलापुर को हुलासगढ़, भोजपुर को रामगंज, मधुकरपुर को मधुकरपुर द्वितीय, खेंमसरी को पूरे तिलकराम तथा प्राथमिक विद्यालय सांगीपुर को प्राथमिक विद्यालय उमापुर में युग्मित कर सभी विद्यालयों को एकीकृत किया गया है। विद्यालयों के युग्मन की कार्रवाई को लेकर बीआरसी केंद्र लालगंज में बैठक कर शिक्षकों ने हुंकार भरी। अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र ने कहा कि विभाग द्वारा विद्यालय बंद करने की प्रक्रिया से छात्रों व शिक्षकों को क्षति उठानी पडेगी। विभाग द्वारा विद्यालय बंद किये जाने के निर्णय से प्रभावित विद्यालयों के छात्रों के अभिवावकों ने भी असंतोष बना हुआ है। वहीं ब्लाक क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों के युग्मन की जानकारी होने पर प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र भेजकर भी विरोध जताया है। बैठक का संचालन शिक्षक अंबरीश मिश्र ने किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष हिमांशु ओझा, आशाकिरण, लालचंद्र रजक, रवि रजक, सुनील चैहान, राजकुमार पाण्डेय, सुधा मौर्य, संतोष ओझा, इंसान देवी, अजीत पाण्डेय, राजेश वर्मा, संतप्रकाश पाण्डेय, श्यामलाल मौर्य, सुधांशु ओझा, आशुतोष ओझा, संगीता सिंह आदि रहे।