कंगना रनौत जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं-एक्ट्रेस कुनिका सदानंद
June 06, 2025
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका (Kunickaa Sadanand) एक्ट्रेस पर अपनी भड़ास निकालती नजर आई. एक्ट्रेस ने कहा कि, कंगना हमेशा इंडस्ट्री को लेकर नेगेटिव बातें करती हैं. वो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है.
कई टीवी शोज समेत ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने मेरी सहेली से कंगना रनौत को लेकर खुलकर बात की. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि इंडस्ट्री के लोग कंगना को पसंद क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने कहा, 'उनका नेचर देखो. उनके मुंह से कभी भी कोई मीठी बात नहीं निकलती.’
कुनिका ने आगे कहा कि, ‘वो हमेशा नेगेटिव रहती हैं और बकवास ही करती हैं. जिस थाली में खाती हैं, उसी थाली में छेद करती हैं. इंडस्ट्री ने ही उन्हें हिरोइन बनाया है. वो तो आउटसाइडर थी, लेकिन फिर फिल्मों में चांस मिला. शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आउटसाइडर नहीं थे? सॉरी, लेकिन कंगना रनौत जब भी मुंह खोलती है तो हगती है. मुझे वो पसंद
कंगना रनौत को लेकर कुनिका ने ये भी, ‘कंगना को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सबकुछ क्यों बनना है. मुझे तो ये भी नहीं पता कि उन्हें फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है आपको मणिकर्णिका के लिए फंडिंग मिलती है फिर आप डायरेक्टर हायर करते हो और फिर उनके रोल काट देती हो, क्योंकि आप इनसिक्योर हो..हालांकि कंगना एक्ट्रेस अच्छी हैं. इसलिए मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्में हिट हो.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था.